Click here... For any doubt and query
क्लर्क भर्ती- 2019 के उम्मीदवारों ने रिजल्ट देरी के लिए HSSC कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन
पंचकूला : वर्ष सितम्बर 2019 में हरियाणा के विभिन्न कार्यालयों के लिए 18 हजार युवाओं द्वारा क्लर्क की परीक्षा दी गई थी, लेकिन आज तक हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन द्वारा इन परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं किए, जिसको लेकर आज हरियाणा भर से आए क्लर्क भर्ती के उम्मीदवारों द्वारा हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर सरकार व हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन से गुहार लगाई
क्लर्क भर्ती के उम्मीदवार रवि कौशिक के अनुसार वर्ष सितम्बर 2019 में हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन द्वारा क्लर्क की भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी और करीब 1 साल बीत जाने के बाद भी परीक्षा के परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए। उम्मीदवार ने बताया कि वर्ष 2019 में उनके द्वारा क्लर्क भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी लेकिन अभी तक उस परीक्षा का परिणाम नहीं निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर वह हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन से कई बार मिल चुके हैं और उनका कहना है कि अभी भी और समय भर्ती की परीक्षा के परिणामों में लग सकता हैं
रवि ने बताया कि 18 हजार लोगों ने क्लर्क भर्ती की परीक्षा दी थी। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते वह सरकार के साथ है लेकिन सरकार जल्द से जल्द उनकी परीक्षा के परिणाम घोषित करें। उन्होंने बताया कि चेयरमैन हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन ने कहा था कि 31 मार्च तक परिणाम निकाल दिया जाएगा। लेकिन अभी तक परिणाम नहीं निकाले। उन्होंने बताया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो हर हफ्ते हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे
अच्छी खबर...हरियाणा में जेबीटी शिक्षकों की 5695 खाली पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू
हरियाणा में नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। सरकार प्रदेश में 5695 जेबीटी टीचरों की भर्ती की तैयारी कर रही है। इसके लिए मौलिक शिक्षा विभाग ने अलग अलग जिलों के शिक्षा अधिकारियों से ब्यौरा मांगा है
शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों का ब्यौरा मिलने के बाद अगले महीने ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को जेबीटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की सिफारिश भेजी जा सकती है
शिक्षा विभाग में फिलहाल प्राथमिक शिक्षकों के लिए 41 हजार 273 पड़ है जिनमें से 29 हजार 550 पदों पर ही स्थायी शिक्षक है, वहीं प्रदेश में करीब छह हजार अतिथि शिक्षक है
अब सरकार की तरफ से प्राइमरी शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए नए अध्यापकों की भर्ती की तैयारी कर ली है ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था दी जा सके
THANKS FOR VISITING
No comments:
Post a Comment