SPEAK THIS I CAN DO IT

10th वी कक्षा का बोर्ड खत्म (हरियाणा सरकार)






10th class bord
केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्ड, MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 4 साल की

केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्ड, MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 4 साल की
   
कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है.
खास बातें
34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव
10वीं बोर्ड खत्‍म, MPhil भी होगा बंद
मानव संसाधन मंत्रालय अब होगा शिक्षा मंत्रालय
नई दिल्‍ली: कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. HRD मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि ये नीति एक महत्वपूर्ण रास्ता प्रशस्‍त करेगी.  ये नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी. इस नीति पर देश के कोने कोने से राय ली गई है और इसमें सभी वर्गों के लोगों की राय को शामिल किया गया है. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि इतने बडे़ स्तर पर सबकी राय ली गई है

अहम बदलाव 

- नई शिक्षा नीति के तहत अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा.


- बाकी विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा
 
- अब सिर्फ 12वींं में बोर्ड की परीक्षा देनी होगी. जबकि इससे पहले 10वी बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा.

 

- 9वींं से 12वींं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा

-वहीं कॉलेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी. यानि कि ग्रेजुएशन के पहले साल पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल पर डिप्‍लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी. 


- 3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है. वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी. 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में  MA कर सकेंगे. 

- अब स्‍टूडेंट्स को  MPhil नहीं करना होगा. बल्कि MA के छात्र अब सीधे PHD कर सकेंगे.

10वीं में नहीं होगा बोर्ड एग्‍जाम, पढ़ें नई शिक्षा नीति की 10 बड़ी बातें

इतने बड़े पैमाने पर जुटाई गई थी राय

इस शिक्षा नीति के लिए कितने बड़े स्तर पर रायशुमारी की गई थी, इसका अंदाजा इन आंकड़ों से सहज ही लगाया जा सकता है. इसके लिए 2.5 लाख ग्राम पंचायतों, 6,600 ब्लॉक्स, 676 जिलों से सलाह ली गई थी. 

स्‍टूडेंट्स बीच में कर सकेंगे दूसरे कोर्स 
हायर एजुकेशन में 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 50 फीसदी हो जाएगा. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर वो दूसरा कोर्स कर सकता है. 

हायर एजुकेशन में भी कई सुधार किए गए हैं. सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी आदि शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्स शुरू किए जाएंगे. वर्चुअल लैब्स विकसित किए जाएंगे. एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम (NETF) शुरू किया जाएगा. बता दें कि देश में 45 हजार कॉलेज हैं.

मोदी सरकार ने घोषित की 21वीं सदी की नई शिक्षा नीति, MHRD का बदला नाम

सरकारी, निजी, डीम्‍ड सभी संस्‍थानों के लिए होंगे समान नियम 
हायर एजुकेशन सेक्रटरी अमित खरे ने बताया, ' नए सुधारों में टेक्नॉलॉजी और ऑनलाइन एजुकेशन पर जोर दिया गया है. अभी हमारे यहां डीम्ड यूनविर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और स्टैंडअलोन इंस्टिट्यूशंस के लिए अलग-अलग नियम हैं. नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत सभी के लिए नियम समान होंगे.

               Thanks for visiting 








Share:

12th Class Result CHECK NOW (Senior Secondary Result 2020)



12th result 2020


                                                   RESULT CHECK HERE


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 12वीं कक्षा का परिणाम 80.34% रहा

भिवानी, 21 जुलाई, 2020 :  हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2020 में संचालित सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा का परिणाम 80.34 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 64.83 फीसदी रहा है। परीक्षार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा प्रमाण-पत्र व रिजल्ट डिजीटल लॉकर में सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया है, जिसे आवश्यकतानुसार बोर्ड की वैबसाईट से डाउनलोड किया जा सकेगा। इससे परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में परेशानी नहीं होगी।
इस परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहाँ बताया कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम आज 21 जुलाई को सायं 5.00 बजे बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि शैक्षिक परीक्षा में 86.30 प्रतिशत कामयाब लड़कियों की तुलना में 75.06 प्रतिशत ही लडक़े सफलता प्राप्त कर सके हैं। इस प्रकार लड़कियों ने लडक़ों से 11.24 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की है। 
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में कला संकाय में मनीषा पुत्री श्री मनोज कुमार, रा०व०मा०वि०, सिहमा, महेन्द्रगढ़ की छात्रा ने 500 में से 499 अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर मोनिका पुत्री श्री अजय कुमार, रा०व०मा०वि०, चमारखेड़ा, हिसार एवं अमनदीप कौर पुत्री श्री पाल सिंह, आदर्श व०मा०वि०, लखुवाणा, सिरसा ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए तथा तृतीय स्थान वर्षा पुत्री श्री आजाद सिंह, रा०व०मा०वि०, जाडऱा, रेवाड़ी ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए।  
वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पुष्पा पुत्री श्री जोरा सिंह, के०वी०एम० व०मा०वि०, पाई, कैथल एवं संयम पुत्र श्री हरदीप भैयाणा, शारदा व०मा०वि०, फतेहाबाद ने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए। द्वितीय स्थान अंशु पुत्री श्री विरेन्द्र कुमार, पी०जी०एस०डी०व०मा०वि०, हिसार एवं मुस्कान पुत्री श्री सुरेन्द्र, एस०डी०कन्या महाविद्यालय, नरवाना, जीन्द ने 500 में से 496 अंक प्राप्त किए।  तृतीय स्थान पर जसप्रीत सिंह पुत्र श्री अत्तर सिंह,रा०मॉडल संस्कृति व०मा०वि०, इस्माईलाबाद, कुरूक्षेत्र, विशाखा पुत्री श्री विरेन्द्र, एस०डी०कन्या महाविद्यालय, नरवाना, जीन्द, बबीता पुत्री श्री लक्ष्मी नारायण, पी०जी०एम०व०मा०वि०, बहरामपुर भंडग़ी, रेवाड़ी एवं सिमरण पुत्री श्री किशोरी लाल, न्यू सनराईज व०मा०वि०, भूना, फतेहाबाद ने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं।
 विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर भावना यादव पुत्री श्री बिजेन्द्र कुमार, रा०व०मा०वि०, बोडिया कमालपुर, रेवाड़ी ने 500 में से 496 अंक प्राप्त किए।  द्वितीय स्थान पर अमित पुत्र श्री गंगा राम, सरस्वती व०मा०वि०, मिलकपुर-ाा, भिवानी, मोनू कुमारी पुत्री श्री रामचन्द्र, प्रज्ञा व०मा०वि०, भांडवा, चरखी दादरी, श्रुतिका पुत्री श्री जगमेन्द्र, रा०व०मा०वि०, बहौली, कुरूक्षेत्र एवं काजल पुत्री श्री मुकेश, दी हाईटस व०मा०वि०,खुडण, झज्जर ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए तथा तृतीय स्थान पर मुस्कान पुत्री श्री सुनील, ए०आर०ई०डी०व०मा०वि०, डोहका हरिया, चरखी दादरी, सचिन पुत्र श्री कुलदीप शर्मा, सरस्वती व०मा०वि०, पाई, कैथल, संजू पुत्री श्री चन्दन सिंह, स्वीट एंजेल व०मा०वि०, पलवल, मन्दीप कोडान पुत्र श्री सतीश कुमार, महर्षि दयानन्द व०मा०वि०, खुडन, झज्जर एवं स्वेता रानी पुत्री श्री सत्यवीर सिंह, सरस्वती व०मा०वि०, मिलकपुर-ाा, भिवानी ने 500 में से 494 अंक प्राप्त किए।
अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,12,693 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,70,881 उत्तीर्ण हुए एवं 32,361 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है कम्पार्टमेंट की प्रतिशतता 15.21 रही तथा 9,451 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे हैं अनुत्तीर्ण की प्रतिशतता 04.44 रही।  इस परीक्षा में 1,12,816 छात्र बैठे थे, जिनमें 84,685 पास हुए तथा 99,877 प्रविष्ठ छात्राओं में से 86,196 पास हुई। उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 79.78 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 80.97 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 79.14  रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 82.28 रही है। 
उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 64.83 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 13,060 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 8,467 उत्तीर्ण हुए एवं 3,126 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है तथा 1,467 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए ।
बोर्ड सचिव श्री राजीव प्रसाद ने बताया कि लॉकडाउन (कोविड-19 महामारी) से पूर्व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के कुछ विषयों की परीक्षाएं ही संचालित करवाई जा सकी थी। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाई गई अंकन नीति अनुसार ही शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा भी सम्पन्न करवाए गए विषयों की परीक्षा के औसत अंकों के आधार पर अंक माने गए हैं तथा तदानुसार ही परिणाम निकाला गया है।
उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह बोर्ड की आगामी होने वाली परीक्षा में आंशिक अंक सुधार कर सकता है, जिसके लिए परीक्षार्थी को दो अवसर दिए जाएगें। 
उन्होंने बताया इसमें किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी/त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा। उन्होंने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के साथ-साथ विद्यालयी परीक्षार्थियों का परिणाम अनुक्रमांक के आधार पर लिया जा सकता है। विद्यालयों द्वारा अपने परीक्षार्थियों का परिणाम यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकता है।
श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। पुन: जाँच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।


alponlinestudy

Share:

हरियाणा का प्राचीन इतिहास अति महत्वपूर्ण प्रश्न-उतर


 

Ancient history of haryana


             FOR PDF GO BELOW ⇓

Q.1 हरियाणा को पहले किस नाम से जाना  जाता था?

A) भारतवर्ष

B) भारत

C) ब्रह्मावर्त

D) सभी

Ans. C

Q. हरियाणा राज्य के सामाजिक और राजनीतिक जीवन का उल्लेख किस ऐतिहासिक ग्रंथ में किया गया है?

A)कुमारिका खंड

B) ब्राह्मण पाठ

C)ऋग्वेद

D) दोनों b & c

Ans. C

 

Q. महाभारत की प्रसिद्ध धार्मिक पुस्तक हरियाणा के किस जिले में लिखी गई थी?

A) हिसार

B) सोनीपत

C) करनाल

D) कुरुक्षेत्र

Ans. D

 

Q. हरियाणा को योध्या काल के दौरान किस नाम से जाना जाता था?

A) हरितदेश

B) हरित प्रदेश

C) बहुधान्याक

D) हरितधन्याका

Ans. C

 

Q. रोहतक जिले का उल्लेख किस ऐतिहासिक पाठ में मिला है?

A) दिव्यवदान

B) मज्झिमनिकाय

C) नकुल दिग्विजयम

D) कथाकोष

Ans. C

 

Q. हरियाणा का कौन सा जिला महाभारत के कर्ण से जुड़ा हुआ है?

A) करनाल

B) कुरुक्षेत्र

C) कुंजपुरा

D) कुनाल

Ans. A

 

Q. अग्रोहा का उल्लेख किस ऐतिहासिक ग्रंथ में मिलता है?

A) दिव्यवदान

B) कथाकोष

C) भद्रबाहु चरिता

D) सभी में

Ans. A

 

Q. शिलालेख में संगीत के सभी सात नोटों का उल्लेख किया गया है  हरियाणा के किस स्थान पर पाए गए हैं?

A) सुग

B) अग्रोहा

C) रोहतक

D) मिताथल

Ans. B

 

Q. राखीगढ़ी हड़प्पा सभ्यता स्थल हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?

A) हिसार

B) कुरुक्षेत्र

C) सिरसा

D) सोनीपत

Ans. A

 

Q. काली चमकदार सजी हुई कविता हरियाणा में पाई गई है, यह किस काल की संस्कृति को दर्शाती है?

A) वैदिक काल

B) सिन्धु सभ्यता

C) सीसवाल सभ्यता

D) सभी में

Ans. A

 

Q. हिसार और अग्रोहा के टीलों से किस प्रकार के सिक्के खोजे गए हैं?

A) पंचमार्क सिक्के

B) चतुर्भुजिय सिक्के

C) आयताकार सिक्के

D) तिकोने सिक्के

Ans. A

 

Q. हरियाणा की प्राचीन और पवित्र नदी है?

A) सरस्वती

B) द्रिष्टद्व्न्ति

C) गंगा

D) दोनों a & b

Ans. D

 

Q. पुरापाषाण युग के पत्थर के औजार हरियाणा के किस स्थान पर पाए गए हैं?

A)धामली

B) पिंजोर

C) फिरोजपुर

D) सभी में

Ans. D

 

Q.  हरियाणा में सिसावाल संस्कृति से संबंधित महत्वपूर्ण स्थान है?

A) हिसार

B) सिरसा

C) फतेहाबाद

D) सभी में

Ans. D

 

Q.हरियाणा में हक्करा संस्कृति का पहला उत्खनन स्थल कौन सा है?

A) कुनाल

B) मिताथल

C) भिरडाना

D) कोई नही

Ans. A

 

Q. हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कौन सा हड़प्पा स्थल है?

A) बनवाली

B) राखिगढ़ी

C) मिताथल

D) लोथल

Ans. A

 

Q.  हरियाणा में मातृ देवी की दो टेराकोटा मूर्तियां किस स्थान पर मिली हैं?

A) भिरडाना

B) बनवाली

C) मिताथल

D) रखिगढ़ी

Ans. B

 

Q. हरियाणा के हड़प्पा स्थल पर जौ और अनाज के सबूतों की सबसे बड़ी संख्या का पता किस स्थान पर चला है?

A) मिताथल

B) बनवाली

C) सीसवाल

D) भिरडाना

Ans. B

 

Q.  हरियाणा में दस राजाओं की लड़ाई किस नदी के तट पर हुई थी?

A) सिन्धु

B) प्रसुनी

C) विपासा

D) वितस्ता

Ans. B

 

Q.  कुरु वंश की राजधानी कौन सी थी जो महाभारत काल में 16 महाजनपदों में से एक था?

A) हस्तिनापुर

B) इन्द्रप्रस्थ

C) कुरुक्षेत्र

D) कोई नही

Ans. B

 

Q.  हरियाणा के किस स्थान पर योध्या वंश के सिक्के खोजे गए हैं?

A) नौरंगाबाद (भिवानी)

B) औरंगाबाद

C) मिताथल

D) सिसावल

Ans. A

 

Q. आगरा गणतंत्र राज्य की राजधानी क्या थी?

A) अग्रोहा

B) रेवाडी

C) सिरसा

D) रोहतक

Ans. A

 

Q. महाभारत काल में कुरु महाजनपद की राजधानी निम्नलिखित में से कौन थी?

A) हस्तिनापुर

B) इन्द्रप्रस्थ

C) मेरठ

D) दिल्ली

Ans. A

 

Q. महाराजा अग्रसेन हरियाणा के किस स्थान से जुड़े थे?

A) सिरसा

B) पेहोवा

C) अग्रोहा

D) रोहतक

Ans. C

 

Q. वर्धन वंश कि स्थापना हरियाणा के किस स्थान पर हुई थी?

A) थानेसर

B) कनोज

C) नालंदा

D) इन्द्रप्रस्थ

Ans. A

 

Q. थानेश्वर किस प्रसिद्ध शासक की राजधानी थी?

A) हर्षवर्धन

B) पुलकेशिन

C) अशोक

D) क्निषक

Ans. A

 

Q. चीनी यात्री हेन्त्संग द्वारा लिखित पुस्तक में हरियाणा के किस स्थान की शक्ति और महिमा को दर्शाया गया है?

A) थानेसर

B) पटियाला

C) महेंद्रगढ़

D) कुरुक्षेत्र

Ans. D

 

Q.  हरियाणा में किस व्यक्ति ने वर्धन वंश की स्थापना की?

A) हर्षवर्धन

B) पुश्य्भुती

C) प्रभाकर वर्धन

D) अशोक

Ans. B

 

Q. राजा मिहिर भोज किस वंश के प्रसिद्ध शासक थे?

A) मोर्य वंश

B) गुप्त वंश

C) गुजर-प्रतिहार वंश

D) कोई नही

Ans. C

 

Q.  स्थाणीस्वर किस जिले का प्राचीन नाम था?

A) कैथल

B) कुरुक्षेत्र

C) सोनीपत

D) हिसार

Ans. B

 

Q. हरियाणा के प्राचीन नाम बहुधान्यक का क्या मतलब है?

A) अनाज से समृद्ध भूमि

B) दूध और दही का प्रदेश

C) हरियाली कि भूमि

D) कोई नही

Ans. A

 

Q. हरियाणा के नदी और जंगलों का वर्णन किस संस्कृत पुराण में है?

A) गरुड पुराण

B) वामन पुराण

C) शिव पुराण

D) विष्णु पुराण

Ans. B

 

Q. हरियाणा में जैन साहित्य से सम्बंधित पाठ निम्नलिखित में से कौन-सा है?

A)क्थाकोश

B)भद्रबाहु

C)दोनों a ओर b

D)कोई नही

Ans. C

 

Q. हरियाणा के किस जिले में अशोक कस शिलालेख स्थित है?

A) यमुनानगर

B) अम्बाला

C) कुरुक्षेत्र

D) करनाल

Ans. B

 

Q. हरियाणा के किस जिले में चनेटी का स्तूप स्थित है?

A) सोनीपत

B) कुरुक्षेत्र

C) यमुनानगर

D) भिवानी

Ans. C

 

Q. हरियाणा के किस जिले में हर्ष कलीन तांबे के सिक्के पाए गए है?

A) पानीपत

B) सोनीपत

C) बाघपत

D) इन्द्रप्रस्थ

Ans. B

 

Q.  डायहॉल शिलालेख में किनके बीच के युद्ध का वर्णन है?

A) अशोक और कलिंग

B) हर्षवर्धन और पुलकेशिन-2

C) गुप्त वंश और गॉड जाती

D) इनमे से कोई नही

Ans. B

 

Q. गुप्त कालीन मंदिर हरियाणा के किस जिले में पाए गए है?

A) कैथल

B) कलायत

C) कुरुक्षेत्र

D) पानीपत

Ans. B

 

Q. हड़प्पा स्थल मिताथल (भिवानी) की खुदाई किसके द्वारा की गई थी?

A) डा. सूरजभान

B) डा. अम्रेंद्र्नाथ

C) डा. मनमोहन सिंह

D) दयाराम सहानी

Ans. A

 

Q. राखीगढ़ी के बाद हरियाणा में कौन सा हड़प्पा स्थल सबसे बड़ा है?

A) मिताथल

B) भिवानी

C) भिरडाना

D) बनवाली

Ans. C

 

Q.  भारत में हडप्पा सभ्यता का सबसे बड़ा स्थल कोनसा है?

A) बनवाली

B) राखीगढ़ी

C) मिताथल

D) कुनाल

Ans. B

 

Q. कुरुक्षेत्र किसके काल में कुरुजंगल के नाम से जाना जाता था?

A) कुरु वंश

B) प्रतिहार वंश

C) गुप्त वंश

D) चोल वंश

Ans. A

 

Q. महाभारत के किस पर्व में यौधेय वंश का उल्लेख किया गया है?

A) भीष्म पर्व

B) द्रोण पर्व

C) शांति पर्व

D) कोई नही

Ans. B

 

Q. यौधेय काल में हरियाणा का क्या नाम है था?

A) बहुदाना

B) बहुधान्य्क

C) श्रीकंठ जनपद

D) अर्य्ना

Ans. B

 

Q. अग्रोहा का उल्लेख किस ऐतिहासिक ग्रन्थ में किया गया है?

A) कथाकोश

B) भद्रभद्रबाहु

C) दोनों a & b

D) कोई नही

Ans. C

 

Q.  हर्षवर्धन  के शासन के दौरान कौन सा चीनी यात्री हरियाणा में आया था?

A) फाहियान

B) हेन्त्संग

C) सियान-ची

D) लूसी-नि

Ans. B

 

Q.  हर्षवर्धन का राजकीय कवि कोन था?

A) हेन्त्संग

B) बाणभट्ट

C) कल्हण

D) फाहियान

Ans. B

 

Q.  फतेहाबाद का सबसे पराचीन नाम क्या है?

A) इक्दार

B) शरफाबाद

C) युगंधर

D) मुस्तफाबाद

Ans. A

 

Q. औरंगाबाद (पलवल) का सबसे पुराना नाम क्या है?

A) कन्नोज

B) खरीयल

C) वाल्भगड

D) प्रकर्तनाक

Ans. D

 

Q. पहेवा से एक पत्थर पर अभिलेख मिला हे यह किस राजावंश से सम्बंधित है?

A) गुप्त वंश

B) गुज्जर-प्रतिहार वंश

C) वर्धन वंश

D) पल्लव वंश

Ans. B

Click here... download




Ancient history of haryana

 

 

                                          Thanks for watching


akponlinestudy


 

 


Share:

HSSC CLERK FINAL EXPECTED CUT-OFF MUST WATCH

Dear students
Hssc clerk final expected cut-off very sure
Must watch this video and sure your selection






CHIEF MINISTER HARYANA
CM HARYANA 



क्लर्क भर्ती- 2019 के उम्मीदवारों ने रिजल्ट देरी के लिए HSSC कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

पंचकूला : वर्ष सितम्बर 2019 में हरियाणा के विभिन्न कार्यालयों के लिए 18 हजार युवाओं द्वारा क्लर्क की परीक्षा दी गई थी, लेकिन आज तक हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन द्वारा इन परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं किए, जिसको लेकर आज हरियाणा भर से आए क्लर्क भर्ती के उम्मीदवारों द्वारा हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर सरकार व हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन से गुहार लगाई

क्लर्क भर्ती के उम्मीदवार रवि कौशिक के अनुसार वर्ष सितम्बर 2019 में हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन द्वारा क्लर्क की भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी और करीब 1 साल बीत जाने के बाद भी परीक्षा के परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए। उम्मीदवार ने बताया कि वर्ष 2019 में उनके द्वारा क्लर्क भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी लेकिन अभी तक उस परीक्षा का परिणाम नहीं निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर वह हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन से कई बार मिल चुके हैं और उनका कहना है कि अभी भी और समय भर्ती की परीक्षा के परिणामों में लग सकता हैं


रवि ने बताया कि 18 हजार लोगों ने क्लर्क भर्ती की परीक्षा दी थी। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते वह सरकार के साथ है लेकिन सरकार जल्द से जल्द उनकी परीक्षा के परिणाम घोषित करें। उन्होंने बताया कि चेयरमैन हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन ने कहा था कि 31 मार्च तक परिणाम  निकाल दिया जाएगा। लेकिन अभी तक परिणाम नहीं निकाले। उन्होंने बताया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो हर हफ्ते हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे






Share:

हरियाणा के सभी केबिनेट मंत्री याद करने का आसान तरीका (For HSSC exams)

   


Haryana Cabinet Ministers
Haryana Cabinet Ministers



                    ⏩⏩⏩⏩हरियाणा केबिनेट मंत्री⏪⏪⏪⏪⏪

⏩श्री मनोहरलाल खट्टर

Manohar lal khattar
Manohar lal khattar, Karnal(Chief Minister)

⏩ मंत्रालय...
वित
नगर एवम ग्राम आयोजन व शहरी सम्पदा
जन स्वास्थ्य अभियन्त्रिकी
सिंचाई एवम जल संसाधन
सुचना प्रद्योगिकी
इलेक्ट्रॉनिक तथा संचार
सुचना लोकसम्पर्क एवं भाषा
आवास
योजना
न्याय प्रशासन
पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन
वास्तुकला
समान्य प्रशासन


⏩श्री अनिल विज

Anil Vij
Anil Vij, Ambala Cant


⏩मंत्रालय:-
गृह
शहरी स्थानीय निकाय
स्वास्थ्य
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान
आयुष
तकनीकी शिक्षा
विज्ञानं प्रोधोगिकी

⏩दुष्यंत चोटाला

Dushyant Chautala
Dushyant Chautala, Uchana Kalan 


⏩मंत्रालय:-

राजस्व और आपदा प्रबंधन
आबकारी एवं कराधन
विकास एवम पंचायत
उधोग एवंम वाणिज्य
लोक निर्माण (B and R)
नागरिक आपूर्ति तथा उपभोगता मामले
श्रम एवं रोजगार
सिविल विमानन
पुनर्वास
चकबंदी

⏩श्री मूलचंद शर्मा

Mool chand Sharma
Mool Chand Sharma, Ballabgarh


⏩मंत्रालय:-

परिवहन
खान एवं भू-विज्ञानं
कोशल विकास औरओध्योगिक परिक्षण
निर्वाचन


⏩श्री रणजीत सिंह

Ranjit Singh Chautala
Ranjit Singh Chautala,Rania


⏩मंत्रालय:-

विधुत
नवीन तथा नवीकरणीय उर्जा
कारगार


⏩श्री जय प्रकाश दलाल

Jai Parkash Dalal
Jai Parkash Dalal,Loharu


⏩मंत्रालय:-

कृषि और किसान कल्याण
पशुपालन और डेरी
मत्स्य पालन
कानून एवं विधायी



⏩डॉ. बनवारी लाल

Banwari Lal ,Bawal
Banwari Lal, Bawal


⏩मंत्रालय:-

सहकारिता
अनुसूचित जाती एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण


⏩श्री कंवर पाल गुज्जर

Kanwar Pal Gujjar
Kanwar Pal Gujjar, Jagadhri


⏩मंत्रालय:-

शिक्षा
वन 
पर्यटन
संसदीय मामले
सत्कार
कला एवं सांस्कृतिक मामले



                 ⏩⏩⏩  राज्य मंत्री⏪⏪⏪

⏩श्री संदीप सिंह

Sandeep Singh , Pehowa
Sandeep Singh, Pehowa


⏩मंत्रालय

खेल तथा युवा मामले
मुद्रण तथा लेखन समग्री(स्वंत्रत कार्यभार)


⏩श्री अनूप धानक

Anoop Dhanak, Uklana
Anoop Dhanak, Uklana

⏩मंत्रालय

पुरातत्व एवं संग्राहलय (स्वंत्रत कार्यभार)
श्रम एवं रोजगार(उप मुख्यमंत्री के साथ)



⏩श्रीमती कमलेश डांडा

Kamelsh Dhanda, Kalayat
Kamelsh Dhanda, Kalayat


⏩मंत्रालय

महिला एवं बाल विकास
अभिलेखागार (स्वंत्रत कार्यभार)



⏩श्री ओम प्रकाश यादव

Om Parkash Yadav, Narnaul
Om Parkash Yadav, Narnaul

⏩मंत्रालय

⏩समाजिक न्याय एवंअधिकारिता
सैनिक तथा अर्धसैनिक कल्याण  (स्वंत्रत कार्यभार)

Click here...  For any doubt and query




                                           THANKS FOR VISITING


AKP ONLINE STUDY FROM YOUTUBE







Share:

10th class 100% check here दसवीं कक्षा का परिणाम 100% देखें


results class  ht01

https://www.results.shiksha/haryana/

Click here... Result

10th results


*हरियाणा बोर्ड ने 10th का रिजल्ट किया जारी*

भिवानी, 10 जुलाई, 2020:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2020 में संचालित सैकेण्डरी (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई 2020 को घोषित किया गया है। नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 64.59 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशतता 69.86 प्रतिशत तथा लडक़ों की 60.27 प्रतिशत रही।  इस प्रकार लड़कियों ने लडक़ों से 09.59 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की है। इसके अतिरिक्त स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 62.38 फीसदी रहा है।
इस परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहाँ बताया की लॉकडाउन (कोविड-19 महामारी) से पूर्व सैकेण्डरी परीक्षा के केवल चार विषयों की परीक्षा ही संचालित करवाई जा सकी थी। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाई गई अंकन नीति अनुसार ही शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा भी सम्पन्न करवाए गए विषयों की परीक्षा के औसत अंकों के आधार पर अंक माने गए है तथा तदानुसार ही परिणाम निकाला गया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। 
उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह बोर्ड की आगामी होने वाली परीक्षा में आंशिक अंक सुधार कर सकता है, जिसके लिए परीक्षार्थी को दो अवसर दिए जाएगें।                                                                                                                                                             
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी(नियमित)परीक्षा में प्रथम स्थान पर कु० ऋषिता, टैगोार व०मा०वि०, नारनौंद (हिसार) व द्वितीय स्थान पर कु०ऊमा, कु० कल्पना, टैगोार व०मा०वि०, नारनौंद (हिसार), कु०नीकिता मारूती सांवत, जी०एन०जे०एन०गोयंका गल्र्ज हाई स्कूल, हिसार, कु० स्नेह, टैगोार व०मा०वि०, नारनौंद (हिसार), कु० अंकिता, डी०एन०हाई स्कूल, खाण्डा खेडी (हिसार) तथा तृतीय स्थान पर कु० चहक, नवयुग हाई स्कूल, नारनौंद(हिसार),  रोहित, गीता विद्या मन्दिर हाई स्कूल, उचाना मण्डी (जीन्द), कु०किरण कुमावत, रा०व०मा०वि०, मसानी (रिवाडी), कु० हिमांशी, टैगोार व०मा०वि०, नारनौंद (हिसार), कु० अंशु, के०सी०एम० पब्लिक व०मा०वि०, निंदाना (रोहतक), कु० मनू, सरस्वती विहार व०मा०वि०, धमालका  (रेवाडी), कु० भूमिका, राव दिनाराम विद्या विहार व०मा०वि०, हालूहेरा (रेवाडी), कु० सलोनी, टैगोार व०मा०वि०, मतौर (कैथल) व कु० गर्विता, टैगोार व०मा०वि०, नारनौंद (हिसार)
उन्होंने ने बताया कि सैकेण्डरी (नियमित)  परीक्षा में 3,37,691 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,18,120 उत्तीर्ण हुए एवं 32,501 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है तथा 87,070 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। इस परीक्षा में 1,85,429 छात्र बैठे थे, जिनमें 1,11,751 पास हुए तथा 1,52,262 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,369 पास हुईं।


बोर्ड सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 59.74 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 69.51 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 64.39 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 65.00 रही है।  
उन्होंने आगे बताया कि यह परिणाम 10 जुलाई को संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वैबसाईट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा।
उन्होंने बताया कि इंटरनेट व हैल्पलाईन तथा मोबाईल एप इत्यादि की सुविधा परीक्षार्थियों को परीक्षाफल तुरंत उपलब्ध करवाने के लिए दी जा रही है, इसमें किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी/त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा। उन्होंने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के साथ-साथ विद्यालयी परीक्षार्थियों का परिणाम अनुक्रमांक के आधार पर लिया जा सकता है। 
उन्होंने आगे बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। पुन: जाँच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 
डॉ. जगबीर सिंह एवं श्री राजीव प्रसाद ने सभी भावी परीक्षार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते ढेरों बधाईयाँ दी


धन्यवाद

✍🏻akponlinestudy


AKP ONLINE STUDY
AKP ONLINE STUDY


Share:

Popular Posts

Powered by Blogger.

Find Us On Facebook

Share Us

Search This Blog

Archive

Subscribe Us on YouTube

Find Us On Facebook

Menu - Pages

YOUTUBE

About Me

My photo
Hi students you are visit at right platform for online learning and exam helping strategy.

AKP ONLINE STUDY

AKP ONLINE STUDY

AKP ONLINE STUDY

AKP ONLINE STUDY
BEST PLATFORM FOR COMPETITOR

ANKUSH KUMAR PARJAPATI/AUTHOR

ANKUSH KUMAR PARJAPATI/AUTHOR
TEACHER,GUIDER,MOTIVATOR,DEVLOPER

About Us

Categories

AKP LOGO

AKP LOGO
image

AKP ONLINE STUDY FROM YOUTUBE

Popular Posts

Recent Posts

Featured Post

अफगानिस्तान :- "साम्राज्यों का कब्रिस्तान"

 जानें कि यह देश क्यों 'साम्राज्यों का कब्रिस्तान' बना हुआ है। अफगानिस्तान :- अफगानिस्तान के सबसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक तथ्यों में स...

MOTIVATIONAL QUOTES

A Life of Joy and Happiness
is Possible only on the basis
of Knowledge and Experience